जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बुधवार को ज्योति निकेतन विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन का निरीक्षण किया।डीएम ने सभी कक्ष में जाकर प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर तथा प्रशिक्षित किए जा रहे पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, ईवीएम मशीन एवं वीवी पैट से संबंधित प्रश्न पूछे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिकों से मॉक पोल प्रक्रिया कब और कैसे की जानी चाहिए, इसकी जानकारी प्राप्त किया। संबंधित अधिकारी को प्रशिक्षित किए जो रहे कार्मिकों का डमी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। उन्होंने डिस्पैच सेंटर, वीवी पैट मशीन, ईवीएम मशीन को कैसे लेना और ले जाना है तथा सीआरसी कब करना है एवं चुनाव के दौरान वीवी पैट, ईवीएम मशीन खराब होने पर किसे फोन कर सूचना देनी है, इसकी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मास्टर ट्रेनर को निर्देश दिए। पोलिंग पार्टी को ईवीएम, वीवी पैट एवं सीआरसी, कंट्रोल रूम सेंटर का फोन नंबर एवं संबंधित क्षेत्र के जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का नंबर साझा किया जाए, ताकि समस्या आने पर तत्काल सूचित कर सकें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान निर्धारित चुनाव चिन्ह का बटन दबाने पर यदि वीवी पैट में दूसरे चुनाव चिन्ह की पर्ची दिखे तो तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना देंगे। ज्योति निकेतन स्कूल में प्रशिक्षण के लिए आई हुई एक महिला का पैर फ्रैक्चर हो जाने के कारण डीएम ने तत्काल उस महिला की ड्यूटी काटने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इं. कुलभूषण सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मतगणना स्थल पर बूथवार टेबल लगाने का निर्देश
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बुधवार को मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम चकवल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मतगणना कक्ष के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि मतगणना टेबल को निर्धारित स्थान पर ही लगाएं।
उन्होने कहा कि पूरे कक्ष में कहं किस क्षेत्र के बूथ की गिनती होगी, उसके अनुसार बैठने के लिए बूथवार टेबल लगाकर ही मतगणना कराई जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना से पहले से सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाय। जिलाधिकारी ने बैरिकेटिंग का भी निरीक्षण किया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने अन्य सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चंद श्रीवास्तव, आरओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मतदान टोली प्रस्थान स्थल का किया निरीक्षण जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बुधवार को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान टोली प्रस्थान स्थल व ईवीएम डिस्पैच स्थल महामृत्युंजय डेंटल कालेज चंडेश्वर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वाहनों के पार्किंग के लिए अलग से बैरीकेटिंग करायी जाय एवं बसों को खड़ा करने के लिए अलग से बैरीकेटिंग करायी जाय।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन रोड पर खड़ा नहीं होगा। पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर वाहनों को खड़ा कराया जाए। विधान सभावार साइनेज में ऐरो से दर्शा कर वाहनों की पार्किंग करायी जाय। माइक्रो आब्जर्वर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए जगह को चिन्हित कर टेंटेज लगाया जाए एवं पर्याप्त जगह पर दरी बिछाई जाय। उन्होने कहा कि भीड़ न हो, इसके लिए डिकोडिंग टेबल की व्यवस्था की जाए, सबसे पहले आने वालों की डिकाडिंग कराएं। बैरिकेडिंग एवं आवश्यकतानुसार कर्मियों के रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कर्मियों के वाहनों के आने-जाने के लिए रूट चार्ट तैयार कर लें।
स्ट्रांग रूम व ईवीएम कमिशनिंग हाल किया किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बुधवार को एफसीआई गोदाम बेलइसा में बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम कमिशनिंग हाल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि एफसीआई गोदाम बेलइसा में बनाए गए ईवीएम कमिशनिंग हाल के अंदर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करे। उन्होने कहा कि कोई भी आरओ बिना हमारी अनुमति के ईवीएम कमिशनिंग को छोड़कर कहीं नही जाएंगे, यदि कहीं जाना हो तो मुझसे अनुमति प्राप्त करने के बाद ही जाएं। उन्होंने समस्त कमिशनिंग इंजीनियरों को निर्देश दिया कि प्रत्येक चुनाव चिन्हों को जल्द से जल्द मशीन में फीड कर लें। वीवी पैट, सीयू, बीयू के स्लिप की फोटोग्राफ्स कमिशनिंग के बाद हमें भेजें। उन्होंने आरओ को निर्देश दिया कि ईवीएम मशीन से निकली हुई चेकलिस्ट की वीडियो बनाकर भेजें। इस मौके पर एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, आरओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।