*सुनेल में महिला दिवस एंव वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुवा*
मन्नत कंप्यूटर शिक्षण संस्थान छत्री चौक सुनेल का पिडावा रोड सुनेल शिव मंदिर पर दिनांक 13 मार्च 2022 रविवार को महिला दिवस और वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुवा मुख्य अतिथि 80 गाँव श्री धरणीधर धाकड़ विकास सेवा समिति के अध्यक्ष श्री नाथूलाल धाकड़ अध्यक्षता महिला इकाई राष्ट्र महामंत्री वीना धाकड़ विशिष्ट अतिथि 80 गाँव धाकड़ युवा संघ अध्यक्ष रामकरण रायती, जिला परिषद् सदस्य झालावाड बरदी बाई धाकड़, श्री फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष जयलाल धाकड़, स्त्री स्वाभिमान सेनेटरी नेपकिन संचालिका कविता कुमारी , मोबाइल पे सुपर यूजर मेघा जैन, भगवान सिंह धाकड़ समाज सेवक, मन्नत कंप्यूटर देवनगर संचालक पंकज नागर, लक्ष्मीकान्त महावर, रमेश चन्द दशरथ धाकड़, आदि
जिसमे केंद्र संचालक जयलाल नागर ने बताया की इस अवसर पर राजस्थान सरकार महिला एंव बाल विकास विभाग इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत RS-CIT कंप्यूटर में नि:शुल्क चयनित महिलाओ/ बलिकाओ को सम्मानित किया गया, कोमन सर्विस सेण्टर व स्त्री स्वाभिमान सेनेटरी नेपकिन यूनिट की संचालिका कविता कुमारी ने नि:शुल्क 101 सेनेटरी नेपकिन पैकिट वितरित किये
स्त्री स्वाभिमान सेनेटरी नेपकिन के बारे में सानिया, नमिरा, और तमन्ना ने डेमो बताकर बाजार की अपेक्षा उच्च गुणवत्ता वाले पेड़ को उपयोग में लेने का सन्देश दिया
इसी क्रम में पूर्व में RS-CIT कंप्यूटर कोर्स में सफल हुवे विधार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये और साथ ही मोबाइल पे आज भी और कल भी जोकि स्वदेशी अर्निग रुपे डेबिट कार्ड जो की हमें अपने और अपनों के खर्चो पर इनकम देने वाला प्लेटफार्म हे जिसकी जानकारी मेघा जैन सुनेल ने सम्पूर्ण जानकारी देकर डिजिटल शिक्षा शिक्षा महत्त्व बताया मोबाइल के DDO (जिला विकास अधिकारी ) जयलाल नागर जानकारी दी साथ ही उत्क्रष्ट कार्य करने वाली महिलावो व बलिकावो को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में राजेश धाकड़ छोडी, हातिम सर , विकास धाकड़ , पवन, राहुल गुर्जर , कुलदीप, यसवंत , हर्षुल, सानिया नमिरा, तमन्ना, प्रकाश , बबलु , प्रथम जैन, राधा कुमावत , निकिता, अंकिता , सुलेखा आदि ने कंप्यूटर शिक्षा पर अपने विचार रखे
मंच संचालन युवा संघ के महामंत्री श्री रमेश चन्द धाकड़ ढाबला खींची ने किया