प्रेस विज्ञप्ति
अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा रामपुर के युवा जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह यादव मोनू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजनीति में। इस समय विषम परिस्थिति है, जनता जिसे चुनना चाहती है, तानाशाही शासन उसे चुनने नहीं दे रहा है जनता का हक़ लूटा जा रहा है, युवा वर्ग निराश हैं क्योंकि उसे रोजगार नहीं मिल रहा है, उसकी तैयारी के अनुरूप उसे मौका नहीं मिल पा रहा है, महंगाई चरम पर है, आगे गोविन्द ने लिखा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा एक मजबूत नेतृत्व युवा स्वंय से करें तब काफी हद तक व्यापक वदलाव हो सकता है।
आगे गोविन्द सिंह यादव मोनू ने कहा कि वर्ष 2022 वैचारिक क्रान्ति का साल है इसमें हमें सफलता के लिए इंतजार नहीं करना है, हमें तो मेहनत एवं संघर्ष के बलबूते अपनी साख को निखारना है, प्रत्येक युवा अपने आप में विशिष्ट है उसे केवल स्वयं को पहचानने की जरूरत है, युवा वर्ग का ध्यान देश की मजबूती एवं युवा वर्ग का उत्थान कैसे हो इस पर निरंतर चिंतन करना नितांत आवश्यक है,।
आगे लिखते हुए युवा नेता ने कहा कि जिस देश की सरकार युवाओं के साथ अन्याय करती है वह कुछ समय उपरांत ही अस्थिर हो जाती है।
भवदीय
गोविन्द सिंह यादव मोनू युवा जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा रामपुर