लालगंज क्षेत्र के बाद सरेनी क्षेत्र मे भी टाइम पर नहीं खुलते हैं विद्यालय
क्या ऐसे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर होगी कोई कार्रवाई
रायबरेली-सरेनी-रायबरेली जनपद के विकासखंड लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत सराय बैरिया खेड़ा में प्राथमिक विद्यालय भी समय पर नहीं खुल सका आखिरकार यह अध्यापक गण हमारे देश के नौनिहालों के साथ व उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए क्यों आमादा हैं अध्यापक शिक्षा का गुरु माना जाता है लेकिन अगर वही अध्यापक सरकार के बाद शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना करते हुए समय पर विद्यालय नहीं खोलते हैं तो शिक्षण कार्य प्रभावित हो जाता है जिससे स्कूली छात्र विद्यालय आकर पुनः विद्यालय का गेट बंद देखकर अपने अपने घरों की ओर प्रस्थान कर लेते हैं आखिरकार प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक टाइम पर विद्यालय आना क्यों उचित नहीं समझते हैं अभी कल का एक ताजा मामला लालगंज क्षेत्र के सांडी प्राथमिक विद्यालय से निकल कर सामने आया था जिसकी खबर चलने के बाद शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय सांडी से नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है अब आगे की कार्यवाही में या देखना है के सरेनी क्षेत्र के सराय बैरिया खेड़ा प्राथमिक विद्यालय सुबह लगभग 8:00 बज कर 20 मिनट तक बंद रहा है इस पर शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करता है या तो आने वाला समय बताएगा।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेन्द्र सोनी
9451076301,9140297495