यूपी (मऊ): यूपी के मऊ जनपद मे एक तरफ जहाँ लू व अत्यधिक गर्मी के चलते जनमानस त्राहिमाम कर रही है तो वही दूसरी तरफ अनियमित बिजली कटौती जोरों पर है, जो राज्य सरकार के दावो की धज्जियाँ उड़ा रही है। पूरे जनपद मे बिजली कटौती के कारण जहाँ अत्यधिक गर्मी व अँधेरे मे लोग जीने को विवस हैं तो वही दूसरी तरफ इस कारण से जल संकट भी उत्पन्न हो रहा है। जनपद के चिरैयाकोट मे तो स्थिति और बुरी है। यहाँ पर तो चौबीस घण्टों मे एक से दो घण्टे ही बिजली मिल पा रही है वो भी निर्बाध नही मिल पा रही है। नगर पंचायत होते हुए भी गाँव से भी बदतर बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों जैसे जमीन काजी हसन, ताजपुर, आदि मे तो कई- कई दिन तक बिजली के दर्शन ही नही हो पा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि स्थानीय कर्मचारियों की लापरवाही व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण ही यह समस्या हो रही है। अनियमित बिजली कटौती को लेकर नगर वासियों मे काफी आक्रोश है।
Contact This News Publisher