रायबरेली-रायबरेली जनपद के गुरबख्शगंज विद्युत केंद्र पर तैनात विवादित अवर अभियंता अमृतलाल पाल द्वारा विद्युत विभाग की इतनी किरकिरी कराने के बाद भी उच्च अधिकारियों ने आज तक क्यों नहीं की गई कार्रवाई,क्या विभाग के शाख पर बट्टा लगवाने के बाद भी विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों का लाडला एवं कमाऊ पूत पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी आखिर इतना मेहरबान क्यों?
आपको बताते चले कि रायबरेली जनपद के गुरबख्श गंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता अमृतलाल पाल विगत वर्षों से अंगद के पैर की तरीके अपने पैर जमा कर क्षेत्र में अवैध कमाई करने के बाद क्षेत्र में काफी मामले उजागर हुए परंतु विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने अपने लाडले कमाऊ पूत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि इसी अवर अभियंता द्वारा विभाग को कई लाखों रुपए का राजस्व का चुना लगाकर विभाग को कर रहा है बदनाम, परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसे सभी अवैध कार्यों में विभाग के उच्च अधिकारियों का इस अवर अभियंता को संरक्षण प्राप्त होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसका कारण यह रहा की आज तक ऐसे विवादित अवर अभियंता पर इसीलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जबकि योगी सरकार द्वारा लगातार आदेश पर आदेश जारी किए जा रहे हैं कि यदि कोई भी भ्रष्टाचारी अधिकारी कर्मचारी ऐसे कार्यों पर लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जावे। अब विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के उपभोक्ताओं को यह एहसास होने लगा है की जब तक इस विद्युत उपकेंद्र पर ऐसा अवर अभियंता तैनात रहेगा तब तक ना तो क्षेत्र को समय पर विद्युत सप्लाई उपलब्ध हो पाएगी और ना ही रिश्वत बाजी का खेल बंद हो पाएगा। जबकि यदि विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही की भी जाती है तो ऐसे आरोपी अवर अभियंता के उपकेन्द्र पर तैनात रहते हुए कोई भी जांच संभव नहीं हो सकती ना ही उपकेंद्र पर तैनात कोई संविदा कर्मचारी इस अवर अभियंता के खिलाफ जांच में कोई सहयोग भी नहीं कर सकता।
सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है की विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मियों के बीच कई गुट बन चुके हैं और गुटबाजी का शिकार हो रही है क्षेत्र की जनता, क्या प्रदेश सरकार के आदेशों पर विभाग के जिम्मेदार उच्च अधिकारी अपने इस लाडले और अभियंता अमृतलाल पाल पर करेंगे कोई कार्रवाई,जबकि लोगों द्वारा सुना गया है की विद्युत उपकेंद्र पर तैनात और अभियंता द्वारा बड़े गर्व के साथ कहा जाता है की यदि हम क्षेत्र में अवैध कार्य नहीं करेंगे तो पैसा कहां से आएगा।जबकि अपने उच्च अधिकारियों को प्रति माह हमें भी सुविधा शुल्क के रूप में देना पड़ता है। जबकि जिले के ईमानदार जिलाधिकारी महोदया माला श्रीवास्तव द्वारा ऐसे आरोपी अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिए हर वक्त तैनात रहती हैं परंतु आज तक ऐसे काले कारनामों के लिए प्रसिद्ध और अभियंता अमृतलाल पाल पर क्यों नहीं हो रही कोई कार्रवाई, कहीं ऐसा तो नहीं है की विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामले को रफा-दफा कर अपने लाडले को क्लीन चिट थमाकर मामले को ठंडे बस्ते में तो नहीं डाल दिया है,जिसका परिणाम यह रहा की ऐसे आवारा अभियंता के खिलाफ क्षेत्र की जनता कार्रवाई के लिए बड़ी उत्सुकतावश नवागांतुक जनपद के अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार अग्रवाल पर विश्वास करके लिए इंतजार में टकटकी बांधे खड़ी थी परंतु जिस कार्रवाई के लिए अधीक्षण अभियंता से आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी था परंतु आज तक इस लाडले अवर अभियंता पर कोई कार्रवाई आखिर क्यों नहीं?
रिपब्लिक भारत न्यूज 24
जिला संवाददाता धर्मेन्द्र सोनी
9451076301,9140297495