बिलासपुर 15 मार्च 2021। जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर को आम ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना मिल रही है। आज जिले के बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सेलर के साप्ताहिक बाजार में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। हाट बाजार में आए ग्रामीणों ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिविर में राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जा रही है। ग्रामीणों ने ऐसे शिविरों का आयोजन को एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा की सभी विभागों की प्रमुख उपलब्धि एवं योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर मिल रही है। ग्राम के भानू प्रताप ने हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याण योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने के कदम की सराहना की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर में आए श्याम कश्यप, अशोक कुमार, अमरनाथ, श्रीमती कौशल्या बाई, श्रीमती कुसुम कश्यप, श्रीमती निर्मला रजक, श्रीमती रितू साहू एवं अन्य लोगों ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में ली।
जनमन सहित अन्य प्रचार समाग्रियों का निःशुल्क वितरण – प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन,संबल किसान गाईड लाईन, उन्नति का हर्ष,युवा जोश और हुनर की झंकार सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया,जिसकी ग्रामीणों ने काफी सराहना की। गौरतलब है कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से छ.ग.शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी,राजीव गांधी न्याय योजना,मनरेगा,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।