जमीनी विवाद के पांच मामले दर्ज,दो का मौके पर हुआ निस्तारण
रायबरेली-रायबरेली जनपद के गुरबक्श गंज थाना प्रांगण में आज आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर पहुँचे अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुभाष यादव पीड़ितों की समस्याएं सुनते हुए उनके समाधान करने का प्रयास करते हुए संबंधित लेखपाल से कहा कि पीड़ितों की समस्या का समाधान शासन के मंशानुरूप होना चाहिए। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार राय द्वारा बताया कि समाधान दिवस पर कुल पाच शिकायते दर्ज की गई। जबकि सभी शिकायतें राजस्व सम्बन्धित आई। जिनमे से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष तीन शिकायतों को सम्बंधित हल्का लेखपाल को दे दी गई। थाना प्रभारी ने कहा कि शासन का उद्देश्य है कि पीड़ित हर प्रकार से संतुष्ट किया जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के नवागन्तुक गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार राय ने मौके पर ही कुछ पीड़ितों की शिकायतों का किया निस्तारण वही अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने कुछ फरियादियों की शिकायतों को निपटाने के लिए अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश । गुरुबक्स गंज थाने में समाधान दिवस पर थाने से सटी हुई जमीन के मामले में फरियादी ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के सामने अपनी शिकायती पत्र देते हुए आप बीती बताई। जिसपर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने राजस्व टीम बनाकर जमीन की पैमाइस करवाने का निर्देश दिया। थाना समाधान दिवस में पाच शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर थाना क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक सुशील श्रीवास्तव,लालगंज तहसील से राजस्व निरीक्षक सहदेव सोनी,चकबंदी निरीक्षक देशराज,लेखपाल रामानुज दीक्षित, लेखपाल केके सिंह,लेखपाल कमल कुमार सिंह,लेखपाल सुनील कुमार,लेखपाल बिरेंद्र कुमार,लेखपाल अनूप सिंह, लेखपाल अमित कुमार सिंह,लेखपाल रवि सिंह,लेखपाल लक्ष्मी देवी,लेखपाल विमल कुमार,लेखपाल रोमी सिंह, लेखपाल नंदकुमार यादव,लेखपाल राकेश कुमार यादव, लेखपाल प्रशांत कुमार लेखपाल सावल राम मीना पुलिस विभाग से एसआई राजेन्द्र सिंह,एसआई विकास चौधरी,एसआई रवि मलिक,एसआई प्रिंश सोनकर,हेड कांस्टेबल धनन्जय सिंह,हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह,हेड कांस्टेबल मिहीलाल वर्मा,आरक्षी दीपेश कुमार,आरक्षी दिलीप कुमार,आरक्षी योगेन्द्र कसाना,आरक्षी सुमित कुमार,आरक्षी दिनेश कुमार महिला आरक्षी कु०मुकेश कुमार,महिला आरक्षी दीक्षा शूक्ला,महिला आरक्षी ज्योति दीक्षित,महिला आरक्षी नम्रता आरक्षी शक्ति सिंह,आरक्षी तनु कुमार होमगार्ड रामकिशोर शर्मा सहित राजस्व कर्मचारी व थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपब्लिक भारत न्यूज 24
जिला संवाददाता धर्मेन्द्र सोनी
9451076301,9140297495