चुनावी रंजिश मानते हुए दबंग प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ युवक पर बोला जानलेवा हमला
गदागंज पुलिस का आरोप युवक था नशे की हालत में गिरने से आई मामूली चोटें
रायबरेली-गदागंज-रायबरेली जिले के गदागंज थाना अंतर्गत दबंग ललित प्रधान ग्रामसभा खलीलपुर की काली करतूत आई सामने दबंग प्रधान व उनके गुर्गों ने युवक को जमकर पीटा युवक की हालत गंभीर घायल युवक रायबरेली के थाना डलमऊ का निवासी है घायल युवक के साथ जो घटना घटित हुई है डलमऊ गदागंज रोड पर जहां गदागंज थाना लगता है वही इस पूरे मामले में गदागंज इंचार्ज ने कहा ऐसी कोई वारदात नही हुई हैं और युवक नसे की हालत में था इसलिए युवक गिर गया और उसके शरीर पर मामूली सी चोट आई है लेकिन यहां जो दृश्य है वह कुछ अलग ही बयां कर रहा है घायल लाचार युवक के साथ। फिलहाल जानकारी के अनुसार थाना गदागंज पुलिस दबंग प्रधान के साथ सांठगांठ करने के बाद मामले को दबाने में जुटी हैं वही घायल युवक अनुसूचित जाति बिरादरी का है और अभी तक घायल युवक की न तहरीर ली गई और न अभी तक कोई मुकदमा दर्ज किया गया।जहा अभी भी दबंग प्रधान और उसके गुर्गे खुले आम घूम रहे है और युवक आए दिन धमकी भी दे रहे।फिलहाल युवक न्याय के लिए दर दर भटकने को तैयार हैं,अब देखना है कि युवक को न्याय मिलता है या फिर नहीं या यूं ही इसी तरह आए दिन लाचार बेसहारा लोगों पर जानलेवा हमला होते रहेंगे और पुलिस मूक बनी तमाशा देखती रहेगी। वहीं अगर परिजनों की मानें तो घटना 13 जून 2022 समय लगभग 8:00 बजे की बताई जा रही है, वही तहरीर के आधार पर गदागंज पुलिस ने स्वयं बेहोशी की हालत में पड़े घायल युवक 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को डलमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों में युवक को रायबरेली के जिला अस्पताल रेफर किया। वहीं अगर घायल युवक सचिन कुमार की बात की जाए तो उसने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि पुरानी रंजिश मानते हुए प्रधान ने अपने आदमियों के साथ हम से मारपीट की लोहे की राट और लाठी-डंडों से हमें जमकर पीटा मैं बेहोशी की हालत में डलमऊ गदागंज रोड के किनारे पड़ा था जहां पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर मुझे डलमऊ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मुझे जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन वह इस मामले में जब फोन के द्वारा गदागंज इंचार्ज से बात की जाती है तो साफ-साफ सब्दो में कहते हैं युवक नशे की हालत में था और गिर गया था जो कि उसको मामूली चोटे आई है ऐसा कुछ भी नहीं है फिलहाल कहीं ना कहीं गदागंज पुलिस मामले को दबाने में जरूर जुटी है।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेन्द्र सोनी
रायबरेली-9451076301,9140297495