बिहार /समस्तीपुर :- कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर मठ से मंगलवार की देर रात पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कंटेनर पर लदी विदेशी शराब सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस देर रात गस्ती कर रही थी।तभी शराब से लदी कंटेनर गाड़ी की सूचना मिली।तब थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह सहित कल्याणपुर पुलिस ने सद बल के साथ गोपालपुर मठ के पास छापेमारी कर विदेशी शराब लदी कंटेनर को पकड़ा।वही मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया।वही पुलिस को देखते ही अन्य कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।थाना अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी।वही छापेमारी दल में एसआई संजय कुमार,प्रमोद झा,अंजार अहमद खान सहित पुलिस बल मौजूद थी।वही इस संदर्भ में पत्रकारों से बात करते हुए डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया की कंटेनर में 73 कार्टून में कुल 657 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।सभी शराब हरियाणा ब्रांड की ब्लू इंपीरियल शराब है।वही डीएसपी ने बताया की मौके से गिरफ्तार कारोबारी की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ही अजना गांव निवासी सुखदेव राय का पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है।जिससे पूछताछ कर अन्य कारोबारी का पता लगाया जा रहा है।वही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को बुधवार को जेल भेज दिया गया है।
Your Content Goes Here