रायबरेली-सतांव-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रायबरेली जनपद के एसजेएस पब्लिक स्कूल गुरबख्शगंज में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वीर शहीदों को याद किया गया और वक्ताओं द्वारा उनके वीरगाथा का किया गया बखान।
रायबरेली जिले के विकासखंड सतांव अंतर्गत गुरबक्शगंज के एस जे एस पब्लिक स्कूल गुरबक्शगंज में पूरे हर्षोल्लास के साथ अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 75 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक रमेश बहादुर सिंह ने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। विद्यालय की प्रबंधिका डॉ0 अनुश्री सिंह तथा प्रबंधक अग्रज सिंह ने इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। प्रबंधिका डॉ अनुश्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह आजादी सदैव कायम रहे, इस आजादी की धरोहर को हम सभी को संभालकर रखना है, और देश की एकता एवं राष्ट्रीय अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव तैयार रहना होगा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा सिंह ने भी तिरंगे को सलामी दी। विद्यालय में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण दिए और नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी अमर शहीदों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक गण धीरेंद्र नाथ सिंह, पीआरओ आजाद सिंह, प्रभात सिंह, देवेंद्र शुक्ला, राजन त्रिपाठी, नेहा, अर्चना सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपब्लिक भारत न्यूज 24
जिला संवाददाता धर्मेन्द्र सोनी
9451076301,9140297495