रायबरेली-सतांव-आज हमारा भारत देश आजादी का 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसके अंतर्गत आज जगह-जगह झंडारोहण के साथ-साथ प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है, लोगों द्वारा कई तरह के कार्यक्रम करके वीर शहीदों की गाथा का बखान किया जा रहा है और उन शहीदों को याद कर आने वाली पीढ़ियों को उनके द्वारा किए गए बलिदानियों के पराक्रम को याद किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि आज रायबरेली जिले के विकासखंड सतांव के अंतर्गत गौरी सतांव में 15अगस्त की75 वी वर्षगांठ वडी धूम धाम से मनाई गई। और क्षेत्र के वक्ताओं ने उस आजादी की लड़ाई में जिस प्रकार अपना बलिदान देकर अंग्रेजों के द्वारा हम लोगों को दिलाई गई आजादी को कभी भी हम लोग नहीं भूल सकते, वक्ताओं ने उन वीर शहीदों के वीरगाथा को आम जनमानस में बताते हुए भावुक हो गए और उन्हीं की याद में आज हम लोग आजादी के जश्न में सराबोर हो रहे हैं परंतु हमें अपने पूर्वजों के सिद्धांतों पर चलकर आज हम लोग आप ही आगे बढ़ते जा रहे हैं परंतु हमें उन शहीदों के द्वारा दी गई बलिदान को कतई नहीं भूल सकते। और वक्ताओं ने आम जनमानस को उन शहीदों के पराक्रम पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एडवोकेट रामभरोसे बिदा दीन राजबहादुर दिनेश कुमार गया प्रसाद शिवमंगल अनिल कुमार क ल्लू रामप्रताप राजेन्द्र देवता दीन कमलेश अनुप शिवा आयुष राम औतार राजाराम विनोद पप्पू अंकिता अनामिका सुमित्रा सुरेश रविन्द्र प्रदीप अंकुर रामविलास सुनील अनिल संतोष शेरा महेश आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपब्लिक भारत न्यूज 24
जिला संवाददाता धर्मेन्द्र सोनी
9451076301,9140297495