यूपी के जौनपुर जिले के खेतासराय थाने से बीस साल से लापता दुराचारी एचएस मजारिया अभियुक्त मुंबई से गिरफ्तार-जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाएं जा रहे अभियान में खेतासराय पुलिस टीम ने थाना हाजा का लगभग पन्द्रह से बीस साल से लापता दुराचारी एचएस मजारिया अभियुक्त शहाबुद्दीन उर्फ समसू उर्फ पप्पू पुत्र मकसूद निवासी सोंगर थाना खेतासराय को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। है बताया जा ता है कि अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से एनबीडब्ल्यू 82 सीआरपीसी तमाम धाराओं के तामिला के लिए थाने पर आया था उसी शिलसिले में एनडीपीएस एक्ट से अभियुक्त के विरुद् स्थाई वारंट जारी किया गया था गिरफ्तार अभियुक्त शहाब्बुद्दीन को खेतासराय की पुलिस करीब दस से पंद्रह वर्षों से तलाश कर रही थी गिरफ्तार किया गया पुलिस ने बताया कि इसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया गया है ।आप को बतादे कि .शहाबुद्दीन उर्फ समसू उर्फ पप्पू पुत्र मकसूद निवासी सोंगर के ऊपर 15 मुक़दमे दर्ज है जिसका अपराधिक इतिहास काफी लम्बा है जिसमे 1. मु0अ0स0 323 / 1996 धारा 396 ,412 भा0द0वि0 थाना सराय ख्वाजा दूसरा मु0अ0सं0 231/1997 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना खेतासराय
3.मु0अ0सं0 151/1998 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना खेतासराय
4 मु0अ0सं0 37/1998 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट थाना खेतासराय
5. निल /1998 धारा 41 /411 भा0द0वि0 थाना खेतासराय
6.मु0अ0सं0 180/1998 धारा 3(1) उ0प्र0 गुंडा एक्ट थाना खेतासराय
7.मु0अ0सं0130/1999 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना खेतासराय
8. मु0अ0सं0119/2000 धारा 3(1) उ0प्र0 गुंडा एक्ट थाना खेतासराय
9.मु0अ0सं0189/2000 धारा 110G थाना खेतासराय जनपद जौनपुर.
10.मु0अ0सं0703/2000 धारा 323,504,506, भा0द 0वि 0व 3(1)10SC/ST ACT थाना सराय ख्वाजा
11.मु0अ0सं0132/2004 धारा 302भा0द0वि0 3(2)5SC/ST ACT थाना खेतासराय
12.मु0अ0सं0 93/2004 धारा 392भा0द 0वि0 थाना खेतासराय
13.मु0अ0सं0163/2004 धारा 3(1) उ0 प्र0 गैंगस्टर एक्ट खेतासराय
14.मु0अ0सं0180/2005 धारा 110G थाना खेतासराय
15.मु0अ0सं0154/2004 धारा 3(1) उ0प्र0 गुंडा एक्ट थाना खेतासराय जनपद जौनपुर में दर्ज है । संवाददाता दिलीप कुमार यादव( रिपब्लिक भारत न्यूज 24 )