- चंदौली/पी डी डी यू नगर ग्राम पटनवा प्रथामिक विद्यालय पर स्वच्छता के गुण ऐसे गाये जा रहे है कि जिले भर मे पॉपुलर होता दिख रहा है ।पटनवा ग्राम का प्रथामिक विद्यालय जहां की सच्चाई कुछ और ही है । यहाँ के बच्चे और टीचर्स स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ उखाड़ रहे है। धज्जियाँ इस लिए उड़ाई जा रही है कि यहाँ के बच्चे और टीचर्स शौंच बाहर करने जाते है, और क्यों ना जाये? जब शौचालय की स्थित इतनी बत से बत्तर है कि बच्चे अगर उसका उपयोग करेंगे तो ना जाने कितनी बिमारियों का सामना करना पड़ेगा। मिली सूचना के आधार पर खबर की जांच पडताल की गई तो सच्चाई एकदम खरा सोना निकाली, मौके पर ही कुछ बच्चे खुले मे शौच कर रहे थे। उनसे पूछा से पता चला कि स्कूल में शौंचालय तो है,लेकिन इतना गन्दा रहता है कि शौंच के लिए विद्यालय परिसर के बाहर ही जाना पड़ता है।स्कूल के कुछ बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे स्कूल छोड़कर भी जा चुके हैं और कुछ इस बार छोड़ने की तैयारी में हैं। प्रधानध्यापक मनोज पाण्डेय जी ने बताया कि हम कितनी बार अपने आला अधिकारियो से इसकी शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता है । हमारी शिकायत सिर्फ फ़ाइल मे दब के रह जाती है और गाँव की सफाईकर्मी भी हमारी बात नहीं सुनते है । वह साफ शब्दो मे बोलता है कि शौचालय हम नहीं साफ करेंगे, अब सवाल यह उठता है कि क्या सरकार के द्वारा सिर्फ कागजों पर ही स्वच्छता के पाठ पढ़ाये जा रहे है या कराये जा रहे है।अब बच्चों के भविष्य पर भी सवाल उठता है अगर बच्चे ऐसे ही सफाई के अभाव में स्कूल छोड़ेंगे तो सरकारी स्कूल मे कौन अपने बच्चों को भेजेगा? जहां बच्चों के लिए स्वच्छ शौचालय उपलब्ध नहीं है,वहाँ अपने बच्चों को कौन पढ़ायेगा | रिपोर्ट – सन्दीप मौर्या