मान्यता प्राप्त समिति में ग्रा.प.ए. के दो सदस्यों को शामिल करने के लिए जिले के पत्रकारों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
रायबरेली-ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याओं को पिछले 36 सालों से उठाने वाले संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन डीएम रायबरेली माला श्रीवास्तव के माध्यम से भेजकर यह मांग की है कि प्रदेश स्तर पर संचालित प्रदेश मान्यता समिति में संगठन के दो सदस्यों को नामित किया जाए।
संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी के नेतृत्व में जनपद के पदाधिकारियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के माध्यम से ज्ञापन देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में पत्रकार स्थायी समिति डीएम की अध्यक्षता में संचालित होती है।
यूपी सरकार द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार इस जिला पत्रकार स्थायी समिति में संगठन का जिलाध्यक्ष विशेष आमंत्रित सदस्य की हैसियत से सम्मलित होता रहा है, लेकिन प्रदेश स्तर पर होने वाली समस्याओं से ग्रामीण अंचल का पत्रकार पीड़ित रहता है।
इसलिए प्रदेश स्तर पर संचालित होने वाली प्रदेश मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के दो सदस्यों को सम्मलित किया जाए ताकि ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को किसी समस्याओं से ग्रसित न होना पड़े।
ज्ञापन देने वालों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मोहम्मद आबिद, डॉ अशोक त्रिवेदी, अनंत विजय सिंह, रोहित कुमार, शिव बाबू गुप्ता,भास्कर त्रिपाठी,विवेक तिवारी, अमित शर्मा, अमरेंद्र यादव,धर्मेंद्र सिंह,चंद्रकांतत्रिवेदी, अमित श्रीवास्तव,रोहित मिश्रा महाराजगंज,ऋषि मिश्रा, राहुल मिश्रा, जितेंद्र सविता,राजकुमार यादव आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
*हमारे चैनल R Bharat news 24 को ताजा तरीन खबर देखने के लिए शेयर एवं सब्सक्राइब अवश्य करे*
*🖥️रायबरेली से जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी की विशेष रिपोर्ट-मो0न0-9451076301,9140297495*
Contact This News Publisher