खाकी वर्दी के रूप में पुलिस विभाग गोपनीयता भंग कर रहे कुछ चंद चाटुकार, जिसके कारण एक बार फिर खाकी वर्दी हुई तार तार
विभाग में बैठे चंद लोगों के कारण खाकी वर्दी पर लोगों ने उठाई उंगलियां,फोटो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
आखिर जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ऐसे कृत्य करने वाले खाकी वर्दी धारियों पर क्या करेंगे कोई कार्रवाई
या फिर इसी तरह खाकी वर्दी धारी समाचार पत्रों के पन्नों में बनेंगी सुर्खियां
रायबरेली-ऊंचाहार-उत्तर प्रदेश की खाकी वर्दी आजकल वैसे भी बदनाम हो रही है और हो क्यों ना जब विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ही अपनी विभाग की गोपनीयता भंग करने की कसम खा रखी हो तो बात ही कुछ और है।
आपको बताते चले रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना अंतर्गत एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है कि जहां पर ऊंचाहार पुलिस की सांठगांठ के द्वारा अपराधिक इतिहास रजिस्टर का फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है इससे यह साबित होता है कि ढोल के अंदर पोल जरूर है और एक बार फिर चंद लोगों की सहयोग से उत्तर प्रदेश पुलिस/खाकी वर्दी की इज्जत हुई तार तार अब देखना यह है कि जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी इस गंभीर प्रकरण में क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा परंतु आज जिस प्रकार खाकी वर्दी धारियों द्वारा विभाग की गोपनीयता भंग की गई है तो कहीं ना कहीं यह गंभीर प्रकरण बन गया है हां यह जरूर है कि पुलिस अधीक्षक महोदय इस प्रकरण की जांच कराएं तो कुछ बड़े चेहरे बेनकाब जरूर हो जाएंगे।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24
जिला संवाददाता धर्मेन्द्र सोनी रायबरेली
मो०न०-9451076301,9140297495
Contact This News Publisher