रायबरेली-सताँव-रायबरेली जनपद के विकास खण्ड सतांव के अंतर्गत गुरबख्शगंज चौराहा स्थित, जनपद के प्रतिष्ठित कंप्यूटर शिक्षण संस्थान जेपीएस कम्प्यूटर एण्ड कम्पेटीशन इन्स्टीट्यूट मे क्रिसमस दिवस के अवसर पर एक क्विज का आयोजन किया गया। जबकि जेपीएस कंप्यूटर एंड कंपेटीशन इंस्टिट्यूट परिवार लगभग सभी शुभ अवसर पर ऐसे प्रोग्राम करके बच्चों का उत्साहवर्धन करता रहता है, क्विज के लिए छात्र-छात्राओं को छह अलग-अलग समूहों में बांटा गया। प्रत्येक समूह से अलग-अलग पन्द्रह प्रश्न पूछे गये। सबसे ज्यादा सही उत्तर देने वाली अनमोल की टीम को कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट के डारेक्टर रोहित शुक्ल ने प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। द्वितीय स्थान पर अंचल की टीम रही जबकि शिवानी पाल की टीम को तीसरा स्थान मिला। क्विज में द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही टीमो को भी जेपीएस कंप्यूटर एंड कंपटीशन इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर रोहित शुक्ला ने सम्मानित किया। क्रिसमस पर छात्राओं मुस्कान व कामिनी ने सेंटा के विभिन्न रूपों की आकृतियां प्रस्तुत कीं। क्रिसमस पर आयोजित इस कार्यक्रम मे डायरेक्टर रोहित शुक्ला ने सभी को शुभकामनायें। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक आशुतोष मिश्रा, राज सिंह, रोहित शर्मा, राजा सिंह, कोमल तिवारी एवं सहयोगी लवकुश, आकाश, सतीश व अंशू, आदि मौजूद रहे।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24 जिला संवाददाता धर्मेन्द्र सोनी रायबरेली- मो०न०-9451076301,9140297495
Contact This News Publisher