बिलासपुर 03 अप्रैल 2021/जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु निर्देश जारी करने के लिए छ.ग. कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ईकाई द्वारा आज कलेक्टर को आग्रह पत्र सौंपा गया।
फेडरेशन के जिला संयोजक डाॅ. बी.पी. सोनी एवं अन्य सदस्यों ने आज कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों की भांति जिले के कार्यालयों और स्कूलों में 50 प्रतिशत के रोस्टर के अनुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि पुरानी एवं नई कम्पोजिट बिल्डिंग में कोविड टीकाकरण की व्यवस्था हो, ताकि 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारियों-कर्मचारियों का सुविधाजनक रूप से टीकाकरण करवा जा सके। कलेक्टर ने फेडरेशन के आग्रह पर शीघ्र उचित कार्यवाही करने की बात कही।