रायबरेली-रायबरेली जनपद के गुरूबक्सगंज थाने में तैनात एस एस आई नरेंद्र कुमार (रघुवंशी) उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्कर्ष पदक एवं प्रशस्ति पत्र के द्वारा किया गया सम्मानित।
आपको बताते चलें कि जनपद के गुरूबक्सगंज थाने में तैनात नरेंद्र कुमार (रघुवंशी) जौनपुर जनपद के थाना चंदवक के अंतर्गत थूनी गांव में 05/04/1974 जन्म हुआ और इनके पिता स्वर्गीय रामेश्वर सिंह फौज में नौकरी करते थे मां की छत्रछाया में इनकी शिक्षा दीक्षा पूर्ण हुई। यह दो भाई हैं और भाइयों में बड़े हैं एक छोटा भाई सत्येंद्र सिंह गांव में ही व्यवसाय करते हैं। माता-पिता द्वारा शिक्षण के दौरान इनकी कार्य कुशलता को देखते हुए पिता जीने पुलिस विभाग की और जाने का रास्ता दिखाया और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण नरेंद्र कुमार सन् 1993 पुलिस विभाग में चयनित किए गए, फिर क्या मेहनत और लगन से नौकरी करते हुए आज इस मंजिल तक पहुंचें। 26 जनवरी 2023 /गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा समाज में दृढ़ इच्छाशक्ति और पुलिस विभाग में रहकर समाज के प्रति न्याय प्रिय एवं सेवा भाव के देखते हुए उत्कृष्ट कार्य करने पर और उत्कर्ष पदक से नवाजा गया। उत्कर्ष पदक को प्राप्त करते ही परिवार एवं सगे संबंधियों में खुशी की लहर दौड़ गई। और जनपद में गुरबक्श गंज थाना एक ऐसा थाना रहा जहां पर एक ही नहीं बल्कि तीन उत्कर्ष पदक पाने का गौरव प्राप्त हुआ।1-एस एस आई नरेंद्र कुमार (रघुवंशी) 2-हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार चौहान 3-कांस्टेबल शक्ति सिंह इन तीनों पुलिस के जवानों की कार्य क्षमता को क्षेत्र के ही नहीं बल्कि जनपदवासियों ने दिल से सराहा। विगत दिनों इस भीषण ठंडी में बांदा बहराइच राजमार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हो गई थी घटनास्थल के निकट सड़क के किनारे नहर में पानी बह रहा था लेकिन इतनी कड़ाके की ठंड के बावजूद उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए नहर में कूदकर लोगों के शव को निकालकर जो परिचय दिया, इस घटना को जिसने भी अपनी आंखों से देखा वह इन जवानों की सराहना करते हुए भी नहीं थक रहा था जबकि इस ठंडी के मौसम में लोग पानी को छूने को तैयार नहीं फिर भी जान की परवाह न करते हुए इतनी गहराई होने के बावजूद पानी में गुब्बारे की तरह कूदकर शवों को निकालने का काम शुरू किया। इस हादसे की जानकारी जिला प्रशासन/पुलिस विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुखिया को हुई और आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर इनको उत्कर्ष पदक से नवाजा गया।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24 जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी मो०न०-94510 76301, 91 4029 7495
Contact This News Publisher