समस्तीपुर/ बिहार :- समस्तीपुर महाविद्यालय समस्तीपुर अंतर्गत 12 बिहार बटालियन एन. सी. सी. का बी.सर्टिफिकेट का परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस परीक्षा में कुल-238 कैडेट्स शामिल हुए , यह परीक्षा समस्तीपुर महाविद्यालय समस्तीपुर में आयोजित हुआ । इस परीक्षा में समस्तीपुर महाविद्यालय समस्तीपुर के 34, बी आर बी कॉलेज के 46,आर आई एच एस कॉलेज के 30, आर बी कॉलेज के 48, यु आर कॉलेज के 25, ए अन दी कॉलेज के 47 , वोमेन्स कॉलेज के 8 कैडेट्स शामिल हुए । इस परीक्षा के मुख्य पर्यवेक्षक कर्नल अजय सिंह थे एवं उनके सहयोगी के रूप में लेफ्टिनेंट डॉ अभय कुमार एवं लेफ्टिनेंट डॉ राहुल मनहर थे । इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए आर्मी के जवान सूबेदार धर्मेंद्र, सूबेदार पाऊ, सूबेदार भीम बहादुर, सूबेदार संजीव, हवलदार बाबू लाल, हवलदार मुस्कान, हवलदार निरंजन, हवलदार विनय कुमार, हवलदार नरेन्द्र सिंह, हवालदार ताज़ मोहम्मद, हवालदार रोबिन, हवालदार भूपेंद्र, हवालदार केतन, हवालदार गोविंदा, हवालदार तेज बहादुर आदि ने अहम भूमिका निभाई । 12 बिहार के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय थोराट एवं समस्तीपुर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सत्येन कुमार ने इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए सभी जवान एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया ।
रिपोर्ट:- सुशील कुमार झा (समस्तीपुर)
Contact This News Publisher