बिलासपुर। एक समय रतनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जैसी कठिन जंग जीत चुकी आशारानी सूर्यवंशी इस समय पति समेत अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना से बेहद त्रस्त हो चुकी हैं। उनका आरोप है कि उनके पति नारायण करवारे, सास गीता देवी करवारै, देवर सुखदेव करवारे, ससुर पुरुषोत्तम करवारे औंर ननंद सावित्री मिलकर उसके साथ मारपीट करते हैं और प्रताड़ित भी करते हैं। रतनपुर नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी की गुहार सुनकर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस से बात की तथा इस मामले की जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आशा सूर्यवंशी ने अपने आवेदन में लिखा है कि वर्तमान में वह रतनपुर के महामायापारा में निवास करती है। 23 जून 2017 को उसकी शादी पथरिया में रहने वाले नारायण करवारे के साथ हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई। उसका एक पुत्र है। शादी के सात माह बाद से शुरू हुए प्रताड़ना और मारपीट के सिलसिले ने आशा सुर्यवंशी के जीवन को नरक बना दिया। हाल ही में 18 मार्च 2021 को वह अपने मायके रतनपुर आई हुई थी। 1 दिन रुक कर 20 मार्च को उसका पति उसे अपने घर पथरिया ले गया। यहां आकर उसने और उसके माता-पिता तथा देवर ने उसके साथ मारपीट की और बच्चा छीन लिया। उस दिन की मारपीट..,और जानलेवा हो जाती। लेकिन आशा सूर्यवंशी ने 112 को फोन कर दिया। इसके बाद पुलिस आकर आशा सूर्यवंशी और उसके पति नारायण करवारे को अपने साथ ले गई। वहां भी आशा सूर्यवंशी का पति उससे पैसों की मांग करता रहा। बाद में पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर उनके घर भेज दिया। घर जाने पर आशा सूर्यवंशी की ननंद ने यह कहकर उसकी पिटाई शुरू कर दी कि तू मेरे भाई को जेल भेजेगी…? इस प्रताड़ना और मारपीट से अपनी जान बचाने के लिए रतनपुर नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी किसी तरह अपने मायके रतनपुर आ गई। ससुराल वालों की प्रताड़ना से दुखी और उनकी मारपीट से भयभीत आशा सूर्यवंशी में आज बिलासपुर में शहर विधायक शैलेश पांडे से भेंट की और अपना दुखड़ा बताते हुए,, सास गीता देवी करवारे,पति नारायण करवारे और देवर सुखदेव करवारे तथा ससुर पुरुषोत्तम करवारे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष का दुखड़ा सुनने के बाद चार विधायक श्री शैलेश पांडे ने पुलिस के अधिकारियों से बात कर उनसे आग्रह किया कि इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
Contact This News Publisher