जनपद कासगंज के ढोलना थाना पुलिस ने क्षेत्र में कच्ची एवं अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब कारोबारियों के कब्जे से चार सौ लीटर कच्ची शराब, छह पेटी हरियाणा मार्का शराब, एक गैस की भट्ठी, एक चूल्हा भट्ठी, दो कनस्तर, दो बाल्टी, आठ प्लास्टिक कैन बरामद की हैं। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन के निर्देश पर पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बुधवार को इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्र, आबकारी निरीक्षक तुषार गौरव ने हमराहों के साथ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कैलाश पुत्र भूप, जुगेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण मोहल्ला काजी, बिलराम, चंद्रपाल पुत्र ऊदल सिंह, शैलेश पुत्र ऊदल सिंह निवासीगण नगला सम्मा ढोलना, रंजीत उर्फ लल्ला पुत्र चंद्रपाल निवासी गढ़ी ढोलना को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह पंचायत चुनाव में शराब को छोटे-छोटे पॉलीथिन पैक तैयार कर गांवों में बिक्री के लिए बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
Contact This News Publisher