लाखों की पीवीसी पाइप का भुगतान लेने गाजियाबाद से आया ब्यापारी
ढाई साल बाद भी पैसा न देने का दुकानदार पर लगाया आरोप
खुटहन (जौनपुर)13 अगस्त
गायत्री नगर डिहिया बाजार में संचालित एक हार्डवेयर की दुकान के संचालक के खिलाफ रविवार को गाजियाबाद से आये पीवीसी पाइप के ब्यापारी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ढाई साल पूर्व साढ़े तीन लाख कीमत की पाइप मंगवाकर उसका भुगतान नहीं कर रहा है। पुलिस दुकानदार को बुलवाकर पूछताछ कर रही है।
दिल्ली के उसमान शाहदरा कस्बा निवासी सुनील शर्मा ने आरोप लगाया है कि वह अपने फर्म के द्वारा पीवीसी पाइप का ब्यवसाय करता है। डिहियां गांव निवासी हार्डवेयर दुकान के संचालक पवन श्रीवास्तव ने उससे वर्ष 2020 में 3.56 लाख की पाइप उधार खरीदी थी। कई बार फोन कर पैसा मांगा गया तो वे आनाकानी करते रहे। वसूली के लिए उनकी दुकान पर गया तो धमकी दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। पूछताछ के लिए आरोपित को बुलवाया गया है। दिलीप कुमार ब्यूरो जौनपुर
Contact This News Publisher