रायबरेली-जनपद में भूमि विवाद कम होने का नाम नही ले रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि विवाद आदि के निस्तारण के लिए थाना दिवस, तहसील दिवस जैसे कार्यक्रमों में लोगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारण कराए जाने का निर्देश भी जारी किया है। ताजा मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के डोमापुर गांव है। जहाँ पर दो पक्षो के मध्य भूमि के विवाद में विपक्षी रामशंकर द्वारा थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया। थाना दिवसाधिकारी द्वारा हल्का लेखपाल को मौके पर जाकर विवादित भूमि की जांच करने का आदेश दिया तो पाया कि कागजो में पुरानी परती दर्ज होने के कारण हल्का लेखपाल ने उच्चधिकारियों को रिपोर्ट किया। उपजिलाकारी ने उक्त भूमि की पैमाइस हेतु टीम बनाकर जांच कराने का आदेश दिया।राजस्व विभाग की टीम व पुलिस की मौजूदगी में मौके की जांच कराई गई। दिनांक 20/09/2023 को नायब तहसीलदार के आदेश से डोमापुर गांव में गाटा संख्या 328 की पैमाइश पुलिस बल की उपथिति में राजस्व टीम द्वारा की गई। मौके पर ग्राम प्रधान,प्रार्थी कालीशंकर व प्रतिपक्षी देव शुक्ला उपस्थित रहे। राजस्व की टीम ने दोनों पक्षों को बताया कि आपस मे विवाद न करें। कालीशंकर द्वारा किया जा रहा निर्माण कार्य सही स्थान पर हो रहा है। यदि पैमाइस से असहमत है तो सम्बंधित न्यायालय में जाकर वाद योजित कर अनुतोष प्राप्त कर सकते है।वही जब इस पूरे मामले में थाना प्रभारी प्रवीण गौतम से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में पुलिस का कोई अधिकार नही होता है फिर भी प्रतिवादी गणों के प्रार्थना पत्र पर मैंने दो बार निर्माण कार्य रुकवा दिया था कि नाप हो जाने दो, राजस्व की टीम ने मौके की पैमाइस किया। और जाँच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया।अब अगर उच्चाधिकारी कोई आदेश करे तो मैं उनके आदेश का पालन करूंगा। रही बात सोशल मीडिया पर आरोप लगाने की बात तो सभी लोग स्वतंत्र रहें आरोप लगा सकते हैं परंतु सभी आरोप निराधार है।
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24,जिला संवाददाता धर्मेंद्र सोनी-9451076301,9140297495
Contact This News Publisher