कासगंज। सोमवती अमावस्या के बड़े स्नान पर सोमवार को गंगा घाटों पर चारों और श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया। गंगा स्नान के लिए कोई पैदल तो कोई गाड़ियों से घाटों तक पहुंचा। मेन रोड ही नहीं खेतों की पगदंडियों के सहारे भी श्रद्धालुओं ने घाट तक की यात्रा पूरी की। राजस्थान, आगरा, मथुरा सहित आसपास के कई जिले से कछला घाट पहुंचकर श्रद्धालुओं ने स्नान किया।सोमवार को सोमवती स्नान पर्व पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने सपरिवार स्नान कर मां गंगा की आरती उतारी। पूरे दिन गंगा घाट गंगा मइया के जयकारों से गूंजते रहे। भोर की किरण के साथ ही स्नान का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। कछला, सोरों, कादरगंज, लहरा आदि गंगा घाटों पर गंगा स्नान को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। सोमवती अमावस्या की पूर्व संध्या से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर बने देव मंदिरों,धर्मशालाओं और आसपास के अन्य क्षेत्रों में डेरा जमा लिया। श्रद्धालुओं ने सुबह उठते ही स्नान किया और सूर्य को अर्घ्य दिया। हर-हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने पूरे परिवार के साथ घाटों पर बने देव मंदिरों के दर्शन किए और साधु, संतों भिक्षुओं को दान दक्षिणा देकर पुण्य कमाया। पूरे दिन माँ गंगा के जयकारों और घंटे की आवाज से गंगा घाट गूंजते रहे।
Contact This News Publisher