खुटहन(जौनपुर)11 नवम्बर इमामपुर बाजार में जेसी मानव कल्याण सेवा न्यास द्वारा बुजुर्ग एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव राजयमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि राम सूरत मौर्य प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका जौनपुर रहें। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित करके हुई।
मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव राजयमंत्री स्वतंत्र प्रभार उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है जो आज डा इंद्रसेन मौर्य के यहां कार्यक्रम का आयोजना हुआ बुजुर्गों को कंबल वितरण प्रतिभाशाली छात्रों के लिए इन्होंने पुरस्कार सम्मान कर रहें है और बेटियों की पढ़ाई लिखाई के लिए प्रोत्साहन कर रहे हैं इससे समाज में बेटियो के शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान है। जब तक बेटियों की अच्छी शिक्षा नहीं दी जाएगी तब तक देश का विकास नहीं होगा। समारोह की अध्यक्षता इन्द्रसेन मौर्या ने कहा के प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ–साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। इसके पूर्व समारोह में इस वर्ष की मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र –छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मुख्यअतिथि ने अपने सरकार की उपलब्धियां की गिनाई और कहा कि मेरी सरकार कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियो सुविधा दे रही है हमारी सरकार देश की सड़क से लेकर गांव तक जनता को हर सुविधा देने तक का कार्य कर रही है। आगंतुकों का स्वागत विनोद सोनी ने किया। इस मौके पर विष्णु सोनी शैलेश गुप्ता अनिल चौधरी प्रहलाद गुप्ता मोनू भाई संजय मौर्य गुलाम रसूल सुनील गुप्ता गुलशेर भाई अखिलेष गौतम मया राम गुप्ता रिंकू गुप्ता आदि मौजुद रहें।
दिलीप कुमार यादव ब्यूरो
रिपब्लिक भारत न्यूज 24 जौनपुर