खुटहन (जौनपुर)17 नवंबर
गौसपुर बाजार में दरगाह के बगल एक एकड़ से अधिक भूभाग में हमेशा पानी से भरा रहने वाला तालाब घास -फूस व झाड़ियों और जलकुंभियों से ढका रहता है। किनारों पर दीवार न होने के चलते तालाब लगातार अतिक्रमण का शिकार हो रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि तालाब के संरक्षण के साथ-साथ इसका भी सौन्दरीकरण अवश्य कराया जाय।
पचासों वर्ष पुराना उक्त तालाब के पूरब तरफ गौसपुर बाजार है। इसके तीन अन्य दिशाओं में सैकड़ों घर बने हुए हैं। जिनसे निकलने वाला पानी सीधा तालाब में जाता है।इधर बाजार की भी नालियां तालाब की तरफ ही जाती है। हर दिशाओं से आने वाले पानी की वजह से यह बारहों मास लहलहाता रहता है। तालाब के भीतर कूरे कचरे का ढेर जमा हो गया है। चारों तरफ रिहायशी क्षेत्र होने के चलते इस पर अतिक्रमण भी हो रहा है। प्रधान प्रतिनिधि राजमहातिम यादव ने कहा कि तालाब का अस्तित्व बचाना है तो इसके संरक्षण के साथ साथसौन्दरीकरण भी कराया जाय। इस संबंध में बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने कहा कि तालाब के सौन्दरीकरण का काम मनरेगा से ही होगा। इसके लिए बजट की कमी नहीं होगी। ग्राम प्रधान इस्टीमेट बनवाकर काम शुरू कराएं। अतिक्रमण की शिकायत हो तो उपजिलाधिकारी से मिल कर नाप कराकर काम शुरू करें।
दिलीप कुमार यादव ब्यूरो जौनपुर