कासगंज। उ0प्र0 की राज्यपाल व मुख्यमंत्री जी द्वारा आॅनलाइन नगरीय निकायों के अध्यक्षों व जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद स्थापित कर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये किये जा रहे उपायों पर चर्चा की गई तथा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु सभी को एकजुट होकर कार्य करने पर जोर दिया गया। जिसका एनआईसी कान्फ्रेंस रूम में सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने एनआईसी कांफ्रंेस रूम में कोविड समीक्षा करते हुये कहा कि जिले मंे बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये सभी एकजुट होकर प्रभावी उपाय करें। सरकार के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन किया जाये। बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाकर नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया जाये। कोरोना वायरस की ट्रैकिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट पर विशेा ध्यान दिया जाये। 45 र्वा से अधिक आयु के ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराकर विशेा टीका उत्सव कार्यक्रम को सफल बनायें। रैपिड रैस्पोंस टीमें तथा सर्विलांस टीमें पूर्ण सक्रिय होकर कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये सभी ग्राम पंचायतों और समस्त वार्डों की निगरानी समितियां पूर्ण सक्रिय रहें। कोविड संक्रमण व पंचायत निर्वाचन के दृटिगत अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखकर उनकी जांच अवश्य कराई जाये। सभी लोगों को मास्क पहनने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने, साफ सफाई तथा सोशल डिस्टेंस बनाये रखने व कोविड नियमों का पालन करने के लिये निरंतर जागरूक किया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार तथा अध्यक्ष नगर पालिका कासगंज रजनी साहू, अध्यक्ष नगर पालिका सोरों मुन्नी देवी, अध्यक्ष नगर पंचायत बिलराम, सिढ़पुरा मौजूद रहे।
Contact This News Publisher