नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने फीता काटकर किया उद्घाटन
जौनपुर चिकित्सा जगत के क्षेत्र में जनपद में बच्चो के डॉक्टरों में एक और नाम जुड़ गया है। नगर के सिपाह आजमगढ़ रोड स्थित गणेश मेमोरियल एक्सल हॉस्पिटल चाइल्ड केयर एवं ई एन टी सेंटर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन मैन ने कहा कि यह चाइल्ड केयर सेंटर देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कि गरीबों को बेहतरचिकित्सा सुविधा प्रदान करने के क्षेत्र में सराहनीय कदम है। हॉस्पिटल के संचालक डॉ सलिल श्रीवास्तव नवजात शिशु बाल रोग हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि श्रीवास्तव कैंसर रोग विशेषज्ञ द्वारा सप्ताह में एक दिन निशुल्क मरीजों के परीक्षण की व्यवस्था किया गया है जिससे कि लोगों को इलाज करने में आसानी हो और समय से लोगों को रोग के बारे में जागरूक किया जा सके। यह बहुत ही सराहनी कार्य है। डॉ सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि हम सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ भी समय-समय पर मरीजों को देने का प्रयास करेंगे हफ्ते में एक दिन मंगलवार को निशुल्क ओपीडी किया जाएगा ।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्या वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया राकेश श्रीवास्तव कर्मचारी नेता उमेश श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तवपत्रकार अनुपम श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव प्रदीप अस्थान अजय वर्मा राजू श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव सभासद ,मनीष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।अस्पताल के संरक्षक चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने सभी आए हुए अतिथियों और विशिष्ट जनों को धन्यवाद भी दिया।
Contact This News Publisher