उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिलें के जमालपुर थाना के अंतर्गत पिछले पांच-सात वर्षों से बंदरों के आतंक से परेशान विकास खण्ड-जमालपुर,मीरजापुर के ग्राम पंचायत-भुईली खास के ग्रामीणों द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाया गया,जो इस समय बंदर पकड़ रहें हैं।बंता दें कि ग्राम-भुईली खास में कुछ वर्षों पहले बंदरों का एक छोटा सा समूह कहीं से भटकते हुए आ गया,जिनको गांव के लोगों द्वारा भगवान का रूप मानकर खाने के लिए भोजन सामग्री आदि दिया जाने लगा,पर्याप भोजन एवं रहने लायक बड़े-बड़े पेड़ो से सुरक्षित ठिकाना मिलने के कारण बंदरों का समूह वहीं रच बस गया।धीरे-धीरे पांच-सात वर्षों में इनकी संख्या बढ़कर सैकड़ों में हो गई तथा प्रर्याप्त भोजन न मिलने के कारण बच्चों एवं महिलाओं के हाथों में खाने-पीने की सामग्री देख कर हमला करने लगें।अब तो ये बंदर इतने ढीठ एवं उग्र हो गए थे कि बच्चों एवं महिलाओं का घरों से अकेले निकलना मुश्किल हो गया था,कब किधर से बंदर हमला कर दे कोई भरोसा नहीं।बंदरों के हमले में यहां अब तक कई लोग घायल हो चुके है तथा कुछ लोग तो अपना हाथ-पैर तुड़वा कर आजीवन विकलांग भी हो चूके हैं।पिछले साल भर से यहां के लोगो द्वारा शासन से बंदरों को पकड़ने के लिए गुहार लगाया जा रहा है,जनप्रतिनिधियों सहित जिले के आला अधिकारियों को भी आवेदन किया गया,लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।थक-हार यहां के लोगों द्वारा आपस में चंदा इकट्ठा कर एवं क्षेत्र के कुछ समाजसेवी लोगों से सहयोग लेकर धन एकत्रित कर मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाया गया,जो इस समय यहां बंदर पकड़ रहें हैं।अब तक इनके द्वारा बीस-बाइस बंदर पकड़े जा चुके हैं तथा अभी इतने ही और बंदर होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है,जिनको पकड़ने में एक-दो दिन का और समय लगेगा।बंदरों के पकड़े जाने से यहां के लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं तथा सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह,अवधेश सिंह”पप्पू”,गोबिंद केशरी,भृगुनाथ गोड़,दिनेश केशरी,राजेश पाण्डेय”मट्टर गुरु”,शारदा मोदनवाल,अरशद पुर्व प्रधान,महेश मदेशिया,सीटी पांडे,मोनु चौरसिया,राजेन्द्र जायसवाल आदि लोगों के प्रति गांव वासियों ने आभार जताया है।
Contact This News Publisher