समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर का वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.( डॉ.) कुशेश्वर यादव की अध्यक्षता में
समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर का वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.( डॉ.) कुशेश्वर यादव की अध्यक्षता में दिनांक:- 04-03-2024 एवं 05-03-2024 को सफलतापूर्वक किया गया। इस उत्सव का समापन सम्मान समारोह के पश्चात किया । जिसमें निम्नांकित खेलों में विजय हुए विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले विजेताओं की सूची निम्नांकित है - ( 1 ) 100 मीटर दौड़ ( पुरूष) में - प्रथम स्थान सत्यम कुमार पुष्पम , द्वितीय स्थान मो. शाहजहाँ एवं तृतीय स्थान जयदेव कुमार ने प्राप्त किया । वहीं 100 मीटर दौड़ ( महिला) में - प्रथम स्थान तन्नु कुमारी , द्वितीय स्थान मो. पूनम गुप्ता एवं तृतीय स्थान पूजा कुमारी ने प्राप्त किया । ( 2 ) 200 मीटर दौड़ ( पुरूष ) में - प्रथम स्थान युवराज कुमार, द्वितीय स्थान सत्यम कुमार पुष्पम एवं साजन कुमार ने प्राप्त किया । वहीं 200 मीटर दौड़ ( महिला ) में - प्रथम स्थान अंकिताझा, द्वितीय स्थान पूजा कुमारी एवं रजनी कुमारी ने प्राप्त किया । ( 3 ) ऊँची कूद (पुरूष) में - प्रथम स्थान अनिकेत कुमार, द्वितीय स्थान साजन कुमार एवं तृतीय स्थान ऋषि राज ने प्राप्त किया । वहीं ऊँची कूद (महिला) में - प्रथम स्थान पुष्पा कुमारी, द्वितीय स्थान खुशी कुमारी एवं तृतीय स्थान जागृति कुमारी ने प्राप्त किया । ( 4 ) लम्बी कूद ( पुरूष) में - प्रथम स्थान अनिकेत कुमार, द्वितीय अमरजीत कुमार एवं मो. शाहजहाँ ने प्राप्त किया । वहीं लम्बी कूद ( महिला) में - प्रथम स्थान पूनम गुप्ता, द्वितीय अंकिता झा एवं श्वेता झा ने प्राप्त किया ( 5 ) डिस्कस थ्रो ( पुरूष) में- प्रथम स्थान गोविन्द कुमार , द्वितीय दीपक कुमार एवं तृतीय स्थान जयदेव कुमार ने प्राप्त किया । वहीं डिस्कस थ्रो ( महिला) में- प्रथम स्थान तन्नु कुमारी, द्वितीय खुशी कुमारी एवं तृतीय स्थान प्रियंका कुमारी ने प्राप्त किया । ( 6 ) शॉट पुुट ( पुरूष) में - प्रथम स्थान गोविन्द कुमार , द्वितीय स्थान धीरज कुमार एवं तृतीय स्थान चन्द्रोदय कुमार ने प्राप्त किया । वहीं शॉट पुुट ( महिला) में - प्रथम स्थान तन्नु कुमारी , द्वितीय स्थान प्रियंका कुमारी एवं तृतीय स्थान पूजा कुमारी ने प्राप्त किया । (7) भाला फेंक ( पुरूष) में - प्रथम स्थान गोविन्द कुमार , द्वितीय स्थान मनीष कुमार ठाकुर एवं तृतीय स्थान ध्रुव कुमार ने प्राप्त किया । वहीं भाला फेंक ( महिला) में - प्रथम स्थान शाहीना प्रवीण , द्वितीय स्थान ने प्राप्त किया । ( 8 ) चेस ( पुरूष) में- प्रथम स्थान चिराग कुमार द्वितीय रविशंकर कुमार एवं तृतीय स्थान अभिषेक कुमार ने प्राप्त किया । ( 9 ) सैक रेस ( पुरूष) में - प्रथम स्थान मनीष कुमार ठाकुर, द्वितीय स्थान अमरजीत कुमार एवं तृतीय स्थान अभिषेक कुमार ने प्राप्त किया । वहीं सैक रेस ( महिला) में - प्रथम स्थान पूजा कुमारी , द्वितीय स्थान पूनम गुप्ता एवं तृतीय स्थान जागृति कुमारी ने प्राप्त किया । ( 10) थ्री लेग्ड रेस ( पुरूष) में - प्रथम स्थान धीरज कुमार व अभिषेक कुमार द्वितीय स्थान अमीत कुमार व रौशन कुमार एवं तृतीय स्थान अमरजीक कुमार व सौरव कुमार सुमन ने प्राप्त किया । वहीं थ्री लेग्ड रेस ( महिला) में - प्रथम स्थान पूजा कुमारी व पूजा कुमार, द्वितीय स्थान अमृता कुमारी व शाहीना प्रवीण एवं तृतीय स्थान जूली कुमारी व जयश्री ने प्राप्त किया । ( 11 ) 30 मीटर व्हीलबैरो रेस ( पुरूष) में - प्रथम स्थान रौशन कुमार व हरि माधव कुमार द्वितीय स्थान राजदेव कुमार व युवराज कुमार एवं तृतीय स्थान प्रिंस कुमार व पुरूषोत्तम कुमार ने प्राप्त किया। ( 12) म्यूजिकल चेयर ( पुरूष) में- प्रथम स्थान पुरूषोत्तम कुमार , द्वितीय स्थान चन्द्रोदय कुमार एवं तृतीय स्थान रोहित राज ने प्राप्त किया । वहीं म्यूजिकल चेयर ( महिला) में - खुशी कुमारी, द्वितीय स्थान रूबी कुमारी एवं तृतीय स्थान पुजा कुमारी ने प्राप्त किया।समस्तीपुर जिला से सुशील कुमार झा की रिपोर्ट।