कासगंज में आज श्री वैश्य माहौर सभाकासगंज की एक बैठक अध्यक्ष दीपक गुप्ता सराफ के प्रतिष्ठान पर डा0 ज्ञान प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी ।उक्त बैठक मे 19अप्रैल को भामाशाह भवन के नवनिर्मित मंदिर मे आयोजित होने वाले मूति प्राण प्रतिष्ठा एवं आशा गुप्ता द्वार का लोकार्पण कायेक्रम को सरकार की कोरोना गाईड लाईन,दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के तहत आयोजित किया जायेगा । अध्यक्ष दीपक गुप्ता सर्राफ ने कहा कि निधारित पूर्व कार्यक्रम के तहत भामाशाह भवन के नवनिर्मित मंदिर मे मुर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा ,स्व आशा गुप्ता द्वार का लोकार्पण उ0प्र सरकार के शहरी विकास मंत्री महेश गुप्ता द्वारा किया जायेगा, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर सुमंत गुप्ता करेगे ।वही अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे व्रज प्रदेश अध्यक्ष रजनीकांत जी माहेश्वरी,बैश्य माहौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश गुप्ता होगे। बही विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूवे प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र महाजन, पूवॆ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ,सहित वरिष्ठ समाज सेवी भागेदारी करेंगे। वही द्वार का लोकार्पण ङा प्रदीप गुप्ता करेगे। महामंत्री प्रदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष संजय महाजन ने बताया कि उक्त कायेक्रम पूर्ण रूप से शासन की गाईड लाईन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिग, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी सैनेटाईजिग सहित समस्त कोराना गाईड लाईन का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा । पूर्व सभासद नीरज गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने संगठन मे ही शक्ति निहित है,सभी समाज बंधु कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए कायेक्रम मे भागेदारी सुनिश्चित करे । कायेक्रम संयोजक जय प्रकाश गुप्ता गैसवालेएवं राकेश गुप्ता एडवोकेट ने अपील करते हुए कहाकि समस्त भामाशाह बंधु समयानुसार कायेक्रम मे कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए भागेदारी सुनिश्चित करे। बैठक मे मनोज गुप्ता, पंकज गुप्ताअनिकेत गुप्ता,विनोद गुप्ता, संजय गुप्ता ,प्रदीप गुप्ता अजय गुप्ता,मनोज गुप्ता मंजुल, लालाराम गुप्ता,सहित समाज बंधु उपस्थित थे।
Contact This News Publisher