मनरेगा योजना में फर्जी पैसा निकालने का आरोप की शिकायत।
खुटहन (जौनपुर) सरकार मनरेगा के तहत गरीब मजदूरों के लिए सरकारी योजना के तहत कार्य करने के लिय ग्रामीण का विकास हेतु मनरेगा के तहत खेत का मेडबंदी व समीकरण तालाब की खुदाई जल संरक्षण आदि योजनाओं के तहत कार्य करने के लिए नरेगा मनरेगा के तहत योजना बनाई है जिससे गांव का विकास हो सके।
विकास खण्ड खुटहन के चककुतबी ग्राम में सूर्य प्रकाश मिश्रा उर्फ मोनू का आरोप है ग्राम पंचायत में चककुतबी मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाएं सिर्फ कागज पर लिखा पढ़ीकर कागज़ पर सीमित हो जा रहा है और धरातल पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है सूर्य प्रकाश ने आईजीआरएस के माध्यम से जांच करने का मांग की है ग्राम पंचायत चककुतबी में प्रधान के द्वारा तालाब की खुदाई कार्य किया जा रहा है वहीं 90 मजदूर को मास्टर रोल में प्रतिदिन डालकर केवल 10 से 15 मजदूर लगाकर तालाब की खुदाई का कार्य कराया जा रहा है और वहीं दिनांक 19 मई को मुख्यमंत्री योगी जी का महज़ 100 मीटर दूर कार्यक्रम चल रहा था। इसके बावजूद फिर भी ग्राम प्रधान द्वारा तालाब की खुदाई कार्य कराया जा रहा था। ब्यूरो दिलीप कुमार