कासगंज l गंजडुंडवारा में एटा विभाग मातृशक्ति द्वारा नव संवत्सर 2078 के उपलक्ष्य में रेलवे रोड स्थित दुर्गा मंदिर मैं भजन गायन, महा आरतीए वं जय घोष के साथ महिला सह समन्वयक प्रमुख- एटा विभाग डॉक्टर अंजना शर्मा के द्वारा मातृशक्ति को भारतीय संस्कृति के प्रति जागृत करते हुए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिंदू नव वर्ष मनाने की महत्ता, हिंदुओं को संगठित होने ,बच्चों को संस्कार देने,मातृ शक्ति की समाज के उत्थान में महत्ता राष्ट्र एक परिवार की भावना इत्यादि विषयों पर उद्बोधन दिया गया। कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सभी महिलाएं एवं बहनें मास्क लगाकर तथा दीपक को अपने घरों से लेकर उपस्थित हुईं। इशिता, आद्या, आकांक्षा आदि बालिकाओं के द्वारा रंगोली सजाई गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम में गंजडुंडवारा नगर एवं खण्ड प्रचारक जय सिंह जी के साथ दिव्यांशु दीक्षित जी,सुमित दीक्षित जी,अंचल जी एवं प्रशांत जी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।।
Contact This News Publisher