प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर देशवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान किया था। पर्यावरणविद् चिंतित हैं कि दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिंग जीव सृष्टि के लिए नया संकट खड़ा करने जा रहा है। यह संकट मनुष्य के स्वार्थ ने प्रदान किया है, इसलिए इसे नियंत्रित करने की जिम्मेदारी भी मनुष्य पर ही होनी चाहिए। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के संवैधानिक मुखिया के रूप में पीएम मोदी का यह आह्वान हर भारतवासी के लिए मंत्र बनना चाहिए। पांच जून के बाद से प्रदेश में लगातार पौधरोपण महाभियान के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का यह गौरव लगभग हर परिवार को प्राप्त होने जा रहा है आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत बड़ागाँव पंचम पुरा पार्क में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मति पुक्खन देवी नगर पंचायत (अध्यक्ष) अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार जी, सांसद प्रतिनिधि श्रीं भारती शरण नायक जी, पार्षद मनीष दुबे जी, दौलत प्रसाद जी, सचिन सैनी जी, ओमप्रकाश अहिरवार जी ठेकेदार सोनू राजपूत जी ने एक पेड़ मां के नाम पर लगाया गया एवं समस्त नगर पंचायत स्टाफ मौजूद रहे।
शिवम कुशवाहा (अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत बड़ागाँव )