खुटहन (जौनपुर) 22 जुलाई
स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन के खलसापट्टी गांव में हौसला बुलंद बदमाशों ने दुकान से घर जा रहे युवक को मारपीट कर नगद रूपए व मोबाइल छीन कर फरार हो गए, देर रात डायल 112 पहुंच मामले की जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के पनौली बाजार में सूरज प्रजापति निवासी ग्राम खालसापट्टी का दुकान है, रोज की भांति रात्रि करीब 8:00 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था कि तभी दुकान से लगभग 500 मीटर दूरी पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ लात घूसों से हमला करते हुए कट्टा सटकर मोबाइल और कुछ नगद रुपए छीन लिए जब तक आस पास के लोग कोई कुछ समझ पाते बदमाश छीनकर फरार हो गए। बाद में पहुंचे लोगों ने डायल 112 को कॉल कर सूचना दिये जिसके बाद पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और थाने ले आई।
इस मामले में थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
ब्यूरो जौनपुर