यूपी (मऊ) यूपी के मऊ जनपद के चिरैयाकोट स्थित पी के एस पब्लिक स्कूल में बड़ी धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।सर्वप्रथम स्कूल बैंड टीम ने मुख्य अतिथि श्रीमती उमा देवी जी धर्मपत्नी शहीद धर्मेंद्र यादव जी का बैंड बजाकर स्वागत किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रबन्धक श्री परवेज़ अहमद खान, मुख्य अतिथि श्रीमती उमा देवी जी, प्रधानाचार्या श्रीमती सपना सिंह के हाथों ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया।
प्रबन्धक श्री परवेज़ अहमद खान ने अपने उद्बोधन में सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों कि आहुति देने वाले महान सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी विद्यार्थियों से अपनी शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र हित में कार्य करने का आह्वाहन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना सिंह ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के वीर जवानों के साहस और अमर बलिदानियों की वजह से आज हम इस स्वतंत्रता दिवस को मना पा रहे हैं।
विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के अलग- अलग कक्षाओं के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।