कासगंज/गंजडुंडवारा-विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कार्यरत कुल 528 शिक्षक स्टॉफ के सापेक्ष वर्तमान सत्र में कक्षा 5 में अध्ययनरत बालक एवम बालिका को नवोदय/विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु कुल 1056 बालक-बालिकाओं को गोद लिया गया है।जिसमें से प्रा0वि0कुशौल,प्रा0वि0महमूदपुर,कम्पोजिट वि0 वमनपुरा,प्रा0वि0शुजावलपुर,
प्रा0वि गनेशपुर के गोद लिये गये बालक और बालिकाओं को वि0ख0 गंजडुण्डवारा के शिक्षक विष्णु कुमार, जिनका कि बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर चयन हुआ है उनके द्वारा वि0ख0गंजडुण्डवारा के खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल के साथ विद्यालय पर तथा बच्चों के घर जाकर एक-एक नवोदय प्रवेश परीक्षा की गाइड,एक एक नोट-बुक तथा एक-एक पैन का निशुल्क वितरण किया गया तथा वि0ख0 के समस्त शिक्षकों के प्रतिनिधियों से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिये अनुरोध किया गया,साथ ही गोद लिये गए बच्चों को सम्बंधित शिक्षकों को भी निर्धारित सामग्री को निशुल्क वितरण करने हेतु अनुरोध किया गया l