• “उत्तम तप निर्वांछित पाले, सो नर करम-शत्रु को टाले”
• पर्वाधिराज पर्युषण दसलक्षण पर्व के सातवें दिन जिनालयों में हुई उत्तम तप धर्म की पूजा अर्चना
• समापन की तैयारी…आराधना निरन्तर जारी
• जैन श्रावक कर रहें हैं एकासन, उपवास व्रत की कठिन साधना
झांसी:- नगर के समस्त जैन मन्दिरों में पर्वाधिराज पर्युषण दसलक्षण पर्व के सातवें दिन उत्तम तप धर्म की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मेडिकल क्षेत्र की पहाड़ी स्थित श्री दिगम्बर जैन चंद्रोदय तीर्थ के समवसरण मंदिर में चतुर्दिक विराजमान अष्टम तीर्थंकर श्री चंद्रप्रभु भगवान का महामस्काभिषेक करने का सौभाग्य मनोज जैन बॉबी, अंकित सर्राफ, सजल जैन चैनू, अंशुल जैन, सार्थक जैन को प्राप्त हुआ। सौरभ जैन सर्वज्ञ ने विधिविधान पूर्वक शांतिधारा का वाचन करते हुए पूजन संपन्न कराई। इस दौरान जैन धर्म के जानकार सौरभ जैन सर्वज्ञ ने कहा कि उत्तम तप धर्म अर्थात जो तपा जाये वह तप है। शरीर को सुख सुविधा देना, मन की इच्छापूर्ति करना, प्राणी को अच्छा लगता है किन्तु शरीर को संयत करते हुये मन में उठी इच्छाओं का निरोध करना सम्यक तप है। चौरासी लाख योनियों के बाद मनुष्य जन्म मिलता है। बारह प्रकार के बहिरंग तप और छै प्रकार के अंतरंग तप का पालन करते हुए हमें अपना कल्याण करना चाहिए।
*धार्मिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।*
झांसी:- शहर क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित अतिशयकारी श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में श्री श्रमण सेवक संघ के तत्वावधान में सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम धार्मिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्रतिभागियों की दो टीम बनाकर क्रमशः धार्मिक प्रश्नोत्तरी की गई। जिसमें दिनेश जैन डीके की टीम विजयी घोषित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ संजय सिंघई व अध्यक्षता अजित कुमार जैन एवम् संचालन यश सिंघई और सौरभ जैन एक्सिस ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दिव्यांश जैन, सौरभ राज जैन, आग्रह जैन, शुभम जैरी, सावन जैन, रवि जैन, अविनाश मड़वैया ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मन्दिर पदाधिकारी देवेन्द्र जैन एलआईसी ने सभी का आभार व्यक्त किया
पंचायत मनोनीत सदस्य गौरव जैन नीम ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल द्वादशी तिथि अनुसार पर्वाधिराज पर्युषण दसलक्षण पर्व के आंठवे दिन 15 सितम्बर को “उत्तम त्याग धर्म” की भक्ति आराधना की जाएगी।
प्रेषक:- *सौरभ जैन सर्वज्ञ*
प्रवक्ता: सकल दिगम्बर जैन समाज झांसी
अध्यक्ष: भारत विकास परिषद् विवेकानंद झांसी
मोबाइल नंबर 9140535648
Whatsapp 9795682269