कासगंज /अमाँपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नामांकन के अंतिम दिन विकास खण्ड कार्यालय अमांपुर पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 1703 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नामांकन में उम्मीदवारों की संख्या के चलते देर शाम तक नामांकन हुआ। अमांपुर ब्लाक कार्यालय पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन के लिए सुबह 8 बजे से प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया शाम 5 बजे तक पर्चा भरने का समय था। लेकिन प्रत्याशियों की अत्यधिक संख्या होने के कारण देर शाम 6:30 बजे तक नामांकन कार्य चलता रहा। विकास खण्ड अधिकारी रामायण सिंह यादव ने बताया कि 692 लोगों ने ग्राम प्रधान पद, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 625 एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 386 ने पर्चा भरा। उपजिला अधिकारी सहावर शिवकुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी रामायण सिंह यादव, एडीओ पंचायत अमान रहमान, कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह, वीरी सिंह शाक्य, भगवान दास, शिव मोहन, सूबेदार की देख रेख में नामांकन प्रक्रिया हुई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अमांपुर ब्लाक परिसर के नजारे देखने लायक थे। ब्लाक के बाहर प्रत्याशियों और समर्थकों को धूप से बचाने के लिए टैंट लगाए गए।वहीं उन्हें गुब्बारों और फूल मालाओं से सजाया गया। नामांकन के दौरान चुनावी रंग देखने को मिले। कोई महिला प्रत्याशी घूंघट में नामांकन करने पहुंची तो कोई प्रत्याशी दल-बल के साथ।
Contact This News Publisher