पिलकिछा मेले के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर कैंप क
जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पिलकिछा तिलवारी मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। साथ मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित किया गया.
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की अध्यक्षता कर रहे पारसनाथ हॉस्पिटल&ट्रामा सेन्टर बदलापुर के डॉ०यस०के० पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, मच्छर से बचे,डेंगू से बचने के लिये घर के आसपास साफ सफाई रखें,
वहीं डॉ प्रशांत निषाद ने बदलते मौसम में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बेहतर उपाय बताया व सहयोगी डॉ द्रविण तिवारी नस एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ० इंदल निषाद,डॉ०अमित उपाध्याय भी रहे, स्वास्थ्य शिविर के दौरान मौजूद गांव प्रकाशचंद उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय, भवानी प्रसाद शर्मा, शैलेन्द्र समेत कई लोग उपस्थित रहे। शिविर के आयोजक बृजेश दुबे बजरंग दल सयोंजक और अभिषेक शर्मा
संवाददाता :-पवन यादव
Contact This News Publisher