संविधान दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया आर डी फ़ौजी
जन अधिकार पार्टी कार्यलय पर संविधान दिवस का आयोजन किया गया सर्व प्रथम तथागत बुद्ध और डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया है इसके बाद वक्ताओं ने अपने बिचार रखे जिसमे बताया गया गया कि भारत का संविधान विश्व के संविधानों मे से एक है जिसके रचइयता बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर है l संविधान 26 नवम्बर 1949 को भारत सरकार ने अंगीकृत किया था और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हों गया था l संविधान के प्रस्तावना मे ही पूरा संविधान समाहित है l पार्टी कार्यलय पर प्रस्तावना को पढ़ कर सुनाया गया है और सभी ने संकल्प लिया l वक्ताओं ने विस्तृत रूप से संविधान के बारे मे बताया उसमें अधिकार और कर्तब्य भी बताये गए जिसके अनुसार ही हमारे देश का प्रशासन चलता है l सर्वधर्म संभाव और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की यही विशेषता है जिसमे ऊंच नीच के भेदभाव से रहित संविधान है l समता समानता और बंधुत्व का अद्भुत संगम है जो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का संचालन करता है l मौके पर उपस्थित रहे l कालीचरण कुशवाहा, आर डी फ़ौजी,प्रेमवती, मधु कुशवाहा, सवा खान जी,श्रीमती कौसा देवी,इंजी बिहारी लाल,मनोहर लाल,शैलेन्द्र मौर्य, शिव कुमार, पी डी कुशवाहा, भगवान सिंह दरोगा जी, राज कुशवाहा नोटा, करन सिंह, गोटी राम, हीरा लाल, कपिल, दिलीप, धन सिंह फ़ौजी शिव दीन फ़ौजी,गौरी शंकर, जानकी प्रसाद कुशवाहा, धनीराम कुशवाहा,
धर्मेन्द्र कुशवाहा रेव,फुलवती, मीना गुप्ता, किशोरी लाल, मुन्नी, रोहित, कैलाश नारायण, दुर्गा प्रसाद आदि अन्य दर्जनों लोगो ने भाग लिया l कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सलाहकार इंजीनियर बिहारी लाल ने की संचालन शैलेन्द्र मौर्य जी ने किया अंत मे आभार आर डी फ़ौजी ने किया l