कासगंज l बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कोविड समीक्षा बैठक के दौरान आदेश जारी करते हुये कहा कि सम्पूर्ण जनपद कासगंज के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सप्ताह शनिवार रात्रि 8 बजे से सोमवार प्रातः 7 बजे तक आवागमन एवं संव्यवहार प्रतिबन्धित कर दिया गया है। साप्ताहिक बन्दी रविवार को होगी। बन्दी दिवस को बाजार बन्दी का पूर्ण पालन किया जाये तथा नगर निकाय द्वारा इस अवधि में व्यापक सफाई, फाॅगिंग एवं सेनेटाइजेशन कराया जायेगा। इसके साथ ही पूर्व आदेशों के अनुसार प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक आवागमन एवं संव्यवहार प्रतिबन्धित रहेगा।
इस दौरान स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवायें पूर्व की भांति संचालित रहेंगी। ड्यूटी सम्बन्धी आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। उनका परिचय पत्र पास की भांति मान्य होगा। रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर प्रतिबन्ध नहीं होगा। रेल, बस का टिकट यात्रियों को रखना अनिवार्य होगा। समस्त प्रकार के माल वाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा। राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। पेट्रोल पम्प स्टेशन पूर्ववत संचालित रहेंगे।
सफाई एवं स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, विद्युत, रेलवे, रोडवेज आदि सेवाओं से सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी सम्बन्धी आवागमन हेतु इन प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगे। इनका परिचय पत्र पास की भांति मान्य होगा। मण्डी से होने वाला थोक व्यापार अपने निर्धारित समय अथवा मण्डी परिसर द्वारा नियत समय के अनुसार संचालित होता रहेगा। थोक फल, सब्जी खरीद, बिक्री सम्बन्धी आवागमन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगा।
अन्य सरकारी अथवा गैर सरकारी मीडिया एवं न्यूज रिपोर्टिंग संस्थान तथा सम्बन्धित कार्यालय के रात्रि कालीन कर्मी अपने उक्त कार्यों हेतु प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे तथा इनका परिचय पत्र पास की भांति मान्य होगा। औद्योगिक कारखाने कोविड 19 प्रोटोकाॅल का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करते हुये संचालित रहेंगे। इनके कर्मियों को नाइट ड्यूटी हेतु परिचय पत्र दिखाने पर आवागमन की अनुमति दी जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समस्त नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि अपने अपने निकाय क्षेत्र को सेक्टर वार विभक्त करते हुये बन्दी अवधि में कार्ययोजना बनाकर स्वच्छता, सेनेटाइजेशन एवं फागिंग कराकर क्षेत्र को विसंक्रमित करना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।