खुटहन (जौनपुर)३ जनवरी सदर विधानसभा क्षेत्र के गभिरन मंडल से अध्यक्ष पद पर अजय यादव को चुनें जाने पर क्षेत्र वासियों ने बधाई दी है।अजय यादव मूल रूप से सदर विधानसभा क्षेत्र के तिवारी का पूरा पोस्ट लपरी के मूल निवासी हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष शुक्रवार को गभिरन मंडल के दर्जनों गांवों में जन सम्पर्क किया । और क्षेत्र वासियों ने जगह जगह माल्यार्पण कर जोर दार स्वागत कर मिठाई वितरित किया।इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मदनलाल सोनी, प्रधान संतलाल सोनी,महेंद्र सिंह,विनय मिश्रा, कमला सिंह,डा0 इंद्रसेन मौर्य, संजीव पाठक, रिंकू, श्रवण सिंह, विजय कश्यप, दिनेश गौतम, सुरेश यादव, प्रदीप एयर यादव, श्याम राज,राजभर, वीरेन्द्र यादव, अलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Contact This News Publisher