मिर्ज़ापुर। चुनार तहसील क्षेत्र के
पुरुषोत्तमपुर में माधव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट एवं कृतज्ञ फाउंडेशन द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में बालक बालिकाओं ने प्रतिभा किया। सीनियर संम्वर्ग बालक बालिका की दौड़ चार किलोमीटर एवं जूनियर संम्वर्ग बालक बालिका की दो किलोमीटर में दौड़ प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। मुख्य अतिथि डॉ जगदीश सिंह पटेल चेयरमैन जिला सहकारी बैंक एवं विशिष्ट अतिथि प्रहलाद सिंह प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन का शुभारंभ किया। वहीं बताते चलें कि आज के दौर में इस प्रकार के आयोजन बहुत आवश्यक है अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट एवं कृतज्ञ फाउंडेशन द्वारा यह आयोजित कार्यक्रम सराहनीय है सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सबके उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजक मंडल पंकज कुमार सिंह ,प्रवीण कुमार सिंह, अमन सिंह पटेल, अतुल कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, सदस्य निशांत सिंह, बसंत सिंह ,अरविंद सिंह, आरती सिंह ,विकास सिंह, श्याम सुंदर सिंह ,मनीष सिंह, संजना वर्मा ,ज्योति ,खुशबू ,सुनीता ने कार्यक्रम में पूरा सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव शंकर सिंह शाक्या ने किया। उक्त अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक समाजसेवी जेई नरेंद्र सिंह, प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह, पंचम सिंह अकेला , राजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य डॉक्टर छोटेलाल, मेजर कृपा शंकर सिंह रणजीत सिंह, राम सकल सिंह, अश्वनी सिंह, कमल सिंह, भगवत सिंह, अमित मणि त्रिपाठी, सत्यम कुमार सिंह, प्रेम शंकर सिंह, अवनेंद्र सिंह, कंचन सिंह फौजी, सत्येंद्र सिंह, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे। चिकित्सा व्यवस्था हेतु चुनार स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक टोल प्लाजा पुरुषोत्तम पुर से एंबुलेंस व्यवस्था तथा सुरक्षा की दृष्टि से नरायनपुर पुलिस चौकी प्रभारी जयदीप सिंह मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। प्रथम से लेकर दस विजेताओं को संस्था द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजन में सतीश सिंह धन्वंतरी टेंट हाउस, सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू पटेल, मानवी दुबे, संदीप सिंह, अनुपम सिंह, सनी सिंह आदि तमाम क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थान के लोगों ने भरपूर सहयोग किया।
Contact This News Publisher