मिर्जापुर। चुनार तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रेहियां में प्राथमिक विद्यालय के ग्राउंड में कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन ” सुरेश सिंह, मंडल संयोजक भाजपा मीरजापुर,द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें उद्घाटन मैच में 77 अप क्रिकेट क्लब भुड़कुड़ा चुनार मिर्जापुर एवं क्रिकेट क्लब सेमरा मिर्जापुर द्वारा खेला गया। आगे आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि को, कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह के द्वारा अंगवस्त्र, मल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । आयोजन कर्ताओं एवं सम्मानित कमेटी के सभी सदस्यों के द्वारा भी मुख्य अतिथि सुरेश सिंह का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जगत में ऐसा क्रांति लाइए जिससे की सभी खिलाड़ियों का पूरे देश में नाम हो और खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी गांव के बच्चों का नाम रोशन हो ,इसके लिए जो भी सहयोग होगा मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित सिंह पीसीएस रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक संदीप सिंह पटेल, जिला सचिव,अपना दल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।इस प्रतियोगिता में कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष अभिनव सिंह, कोषाध्यक्ष रविसेन सिंह, सचिन, चंद्रकेश सिंह, महामंत्री आकाश सिंह, मंत्री शिवम पटेल, रामनिरंजन सिंह, गुलाब सिंह, प्रदूम जायसवाल,
रोहित विश्वकर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।
Contact This News Publisher