• भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा ने आयोजित किया खिचड़ी भोज
• मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरित की गई
झांसी:- मकर संक्रांति के अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान एवं अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में सामाजिक समरसता का प्रतीक खिचड़ी भोज आयोजित किया गया जिसमें मरीजों, तीमारदारों एवं आम राहगीरों को खिचड़ी वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक वरुण जैन, उपाध्यक्ष एंजी. विकल्प जैन, कोषाध्यक्ष सजल जैन चैनू, परनतप शर्मा, गौरव चौधरी, अंशुल जैन, गौरव जैन नीम, अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहें।
प्रेषक:- सौरभ जैन सर्वज्ञ
अध्यक्ष, भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा झांसी
मोबाइल नंबर 9795682269