कासगंज l जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं कोविड समीक्षा करते हुये कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये हर संभव उपाय किये जायें। शासन, प्रशासन द्वारा निरंतर जारी दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन किया जाये। स्थित की गंभीरता को देखते हुये सभी सरकारी अस्पतालों में समस्त व्यवस्थायें पूर्ण रखें। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का कन्ट्रोल रूम हर समय संचालित रखकर कोविड से सम्बन्धित समस्त सूचनायें अपडेट रखें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य प्रांतों से आ रहे व्यक्तियों की टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये। होम आइसोलेट संक्रमितों की फोन द्वारा निगरानी रखकर उन्हें समुचित उपचार हेतु समय समय पर परामर्श दिया जाये। समस्त स्थानीय निकायों में लाउडस्पीकर के माध्यम से बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाकर कोविड नियमों का पालन करने के लिये निरंतर प्रेरित किया जाये। 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंच कर अपना टीकाकरण अवश्य करायें। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये सभी ग्राम पंचायतों और समस्त वार्डों की निगरानी समितियां पूर्ण सक्रिय रहें। कोविड संक्रमण व पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों के सीधे संपर्क में न आयें उनकी कोराना जांच अवश्य कराई जाये। सभी लोगों को मास्क पहनने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने, साफ सफाई तथा सोशल डिस्टेंस बनाये रखने व कोविड नियमों का पालन करने के लिये निरंतर जागरूक किया जाये।