बस्ती जनपद के बनकटी ब्लॉक के गुलौरा ग्राम पंचायत मे एक प्रधान प्रत्याशी को वोटर लिस्ट बनाने वाले जिम्मेदारों ने मृत घोषित कर दिया जबकि प्रधान प्रत्याशी महिला पुराने वोटर लिस्ट मे जीवित है और उसने 17 अप्रैल को अपने ग्राम सभा से प्रधान पद के लिए नामांकन भी दाखिल किया हैं लेकिन जैसे ही दूसरे दिन नई वोटर लिस्ट जारी हुयी तो प्रधान पद की प्रत्याशी कैलाशी का नाम विलोपन सूची मे शामिल हुआ मिला। अब कैलाशी अपने आपको जीवित करने के लिए तीन दिन से जिले के आलाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रही है। कैलाशी ने बताया की उनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं है वही कैलाशी के प्रस्तावक ने बताया की हम एसडीएम, व जिलाधिकारी बस्ती से मिलकर अपनी सारी समस्याओं से अवगत कराया लेकिन अभी तक आलाधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। बीएलओ की मनमानी व विभागीय अधिकारियों की गलती की वजह से आज हम खुद को जीवित घोषित करने के लिए तीन दिन से आलाधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हमारी बात नही सुनी जा रही है। अब देखा जाये तो चुनाव करा रहे जिम्मेदारो की यह घोर लापरवाही ही हैं कि जो महिला प्रधान पद के लिए नामांकन तक कर चुकी है उसको वोटर लिस्ट मे मृत घोषित कर दिया गया है। अब यह महिला खुद को जीवित घोषित कराने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों का परिक्रमा करने को मजबूर है। जिले मे जिम्मेदारो के लापरवाही के चलते सैकड़ो लोग अपने मता अधिकार से वंचित हो रहे है और साहब है की कोई भी ठोस कदम उठाने को तैयार नही है। अब देखना होगा की प्रधान पद के लिए नामांकन कर चुकी कैलाशी वोटर लिस्ट मे जीवित हो पाती है या नही, उनका नामांकन बच पाता है की नहीं।
वहीं जब इस बावत प्रधान पद प्रत्याशी कैलाशी से बात की गयी तो उन्होंने बताया की मै जीवित हू लेकिन वोटर लिस्ट मे मेरे नाम के आगे मृतक लिख दिया गया है जबकि मैने पुरानी वोटरलिस्ट से प्रधान पद के लिए नामांकन भी दाखिल किया है और मै चुनाव भी लडूगी चाहे मुझे हाईकोर्ट तक जाना पडें, मैं साबित कर के रहूंगी कि मै जीवित हूँ।
बाइट- प्रधान पद प्रत्याशी कैलाशी
बाइट-प्रधान के प्रस्तावक
बस्ती यूपी
Contact This News Publisher