मध्यप्रदेश के रतलाम नामली के पास नीलकंठ धाम घटवास गीतांजलि गौशाला पर स्थित अति प्राचीन मंदिर मां त्रिपुरा सुंदरी राजराजेश्वरी माता जी मंदिर प्रांगण में चेत्र नवरात्रि महोत्सव बड़ी धूमधाम मनाया गया।देश में कोराना महामारी की दूसरी लहर के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माता रानी के नौ दिवसीय गरबे का आयोजन हुआ।वहीं विजयदशमी को प्राप्त काल जवारे विसर्जन किए गए और गरबा महोत्सव को विश्राम दिया गया।इस दौरान माता रानी त्रिपुरा सुंदरी की महा आरती की गई नवरात्रि गरबा महोत्सव जवारा विसर्जन संयोजक मां जगत जननी मां त्रिपुरा सुंदरी माता जी भक्त मंडली घटवास के द्वारा आयोजन को संपन्न किया गया।उक्त जानकारी श्री गुरुदेव हरीश जी व्यास नीलकंठ धाम घटवास जिला रतलाम द्वारा दी गई।
Contact This News Publisher